
- Yield: serves 2
- Prep Time: १० minutes
- Cook Time: १५ minutes
लौकी की सब्ज़ी (टमाटर वाली)
लौकी की ये टमाटर वाली सब्ज़ी एक अलग स्वाद की और बहुत ही स्वादिष्ट सब्ज़ी है। इसका खट्टा मीठा स्वाद बिलकुल निराला है। मुझे यकीन है की आपको ये रेसिपी बहुत पसंद आएगी।
लौकी की दाल डालकर बनाई गई सब्ज़ी के लिए आगे की लिंक पर क्लिक करें - https://goo.gl/NaaFUd
Ingredients
- लौकी - १ कप छिलके निकालकर काटी हुई
- तेल - २ टीस्पून
- जीरा - १/४ टीस्पून
- हींग - १/४ टीस्पून
- हलदी - १/४ टीस्पून
- लौंग - ४
- दालचीनी - १ इंच बड़ा टुकड़ा
- टमाटर - २, बारीक काटे हुए
- नमक - स्वादानुसार
- लाल मिर्च पावडर - स्वादानुसार
- धनिया पावडर - १/४ टीस्पून
- जीरा पावडर - १/४ टीस्पून
- हरा धनिया - बारीक काटा हुआ सजावट के लिए
Instructions
- लौकी के छिलके निकालकर बीच में से काट लीजिए।
- अब लौकी के बड़े बड़े बीज काट कर हटा दीजिए।
- लौकी को काटकर छोटे छोटे चौकोर टुकड़े बना लीजिए।
- एक कढ़ाई में तेल गरम करके उसमे जीरा, हींग, हलदी, लौंग और दालचीनी डाल दीजिए।
- उसपर कटा टमाटर डाल दीजिए।
- स्वादानुसार लाल मिर्च पावडर डालकर थोड़ा सा स्टर-फ्राय कर लीजिए ताकि टमाटर नरम हो जाए.
- फिर लौकी डालकर सब मिला लीजिए।
- अब नमक, धनिया पावडर, जीरा पावडर और १/४ कप पानी डाल दीजिए।
- अब सब्ज़ी को ढककर लौकी नरम होने तक पका लीजिए।
- फिर गैस बंद करके कटा हुआ हरा धनिया डालिए और ये चटपटी और निराली लौकी की सब्ज़ी रोटी के साथ परोसिए।