- Prep Time: 5 minutes
- Cook Time: 10 minutes
- Serving: चार लोगों के लिए
आटे का हलवा
आटे का हलवा एक बहुत ही स्वादिष्ट हलवा है जो की झटपट से बनाया जा सकता है। इस हलवे में आटे का ही बढ़िया स्वाद होने के कारण इसमें और किसी स्वाद की जैसे इलायची या केसर की आवश्यकता नहीं है, लेकिन आप अपनी पसंद के हिसाब से थोड़ी सी इलायची डाल सकतें हैं।
Ingredients
- आटा - १ कप
- घी - ४ & १/२ टेबलस्पून
- चीनी - १ कप
- बादाम के स्लाइसेस या किशमिश (ऐच्छिक) - सजावट के लिए
Instructions
- एक कढ़ाई में घी डालकर उसमें आटे को अच्छे से गाढ़ा रंग का होने तक भून लें.
- उसमें १ & १/४ कप गरम पानी डालकर मिलालें और फिर ढक कर धीमी आंच पर एक मिनिट पकने दें.
- अब चीनी डालकर फिर से मिला लें और फिर ढक कर २-३ मिनिट तक पकने दें.
- अपनी पसंद के हिसाब से ऊपर से बादाम के स्लाइसेस डाल कर गरमागरम आटे का हलवा परोसें।