- Prep Time: 10 minutes
- Cook Time: 20 minutes
- Serving: करीब १५ काजू कतली
काजू कतली रेसिपी
काजू कतली एक बहुत ही मशहूर और स्वादिष्ट मिठाई है जो की खासकर के बच्चों को बहुत पसंद आती है। इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। काजू कतली में वैसे तो काजू का ही बढ़िया स्वाद होता है इसलिए इसमें मैंने कोई और स्वाद या सुगंध नहीं मिलाया लेकिन आप अगर चाहें तो इसमें इलायची पावडर या केसर मिला सकतें हैं। और एक बात - अगर आप काजू कतली में थोड़ा सा खोये का स्वाद चाहते हैं तभी इसमें मिलकल पावडर डालिए वरना डालने की जरूरत नहीं है। मिल्क पावडर हटा कर बाकी की रेसिपी वैसे ही रखते हुए भी बढ़िया काजू कतली बन सकती है।
Ingredients
- मिल्क पावडर (ऐच्छिक) - ३ टेबलस्पून
- काजू - १ कप
- चीनी - २/३ कप
Instructions
- पहले मिल्क पावडर को २ मिनट तक धीमी आंच पर भून कर इसे अलग रख लें। (इस स्टेप को हटा दीजिए अगर आप मिल्क पावडर इस्तेमाल नहीं करना चाहते।)
- अब काजू पीस कर इसकी बिलकुल बारीक पावडर बना लीजिये।
- अब एक कढ़ाई में चीनी डालकर उसमे पानी डालिये जब तक की पूरी चीनी ढक न जाए (करीब १/२ कप)।
- अब चाशनी को मध्यम आंच पर उबलने दें।
- जब तक ये उबले, तब तक एक चकले को पार्चमेंट पेपर से धक् लें।
- इसे करीब २ मिनट तक और उबलने दें और थोड़ी थोड़ी देर बाद उँगलियों के बीच एक बूँद ले कर परख कर देखिये। जैसे ही इसकी एक तार बनने लगे, तो गॅस धीमी कर दें।
- अब इसे धीमी आंच पर हिलाते रहिये जब तक की ये गाढ़ा नहीं हो जाता। जब ये घुमाने में भारी हो जाए तब ये पक कर तैयार है।
- अब गैस बंद कर के कढ़ाई को नीचे उतार ली जिए।
- सारा मिल्क पावडर डालकर एकबार मिला लीजिए। (इस स्टेप को हटा दीजिए अगर आप मिल्क पावडर इस्तेमाल नहीं करना चाहते।)
- अब इसे थोड़ी थोड़ी देर बाद हिलाते रहिये जब तक ये सब तरफ से एक जैसा ठंडा और हात से छूने लायक नहीं हो जाता।
- अब इसे, हाथ में थोड़ा सा घी लगा कर, हलका हलका गूंद कर मुलायम बना लें।
- हथेलियों के बीच इसका एक गोला बनाकर इसे पार्चमेंट पेपर से ढके चकले पर बेलिये।
- करीब १/२ सेंटीमीटर मोठा रखिये और फिर इसके डायमंड के आकार के टुकड़े काट लीजिये।
- बढ़िया और ताजी काजू कतली खाने के लिए तैयार है।