- Serving: ५ लोगों के लिए
महाराष्ट्रियन पुलाव (मसालेभात) रेसिपी
मसाले भात महाराष्ट्र का एक बहुत ही स्वादिष्ट पुलाव है जिसमे महाराष्ट्रियन काला/गोडा मसाले का इस्तेमाल किया जाता है। ये मसाला घर पर बनाने के लिए बड़ा ही आसान है और इसे पहले से भी बना कर रखा जा सकता है। इस मसाले भात में ज्यादातर एक ही सब्ज़ी डाली जाती है और सारी सब्ज़ियों में कुंदरू या बैंगन का प्रयोग अधिक होता है। लेकिन आप आपकी पसंद वाली जैसे की गाजर, शिमला मिर्च, मटर या आलू का प्रयोग भी कर सकतें हैं।
Ingredients
- चावल - १ & १/४ कप
- जीरा - १ & १/२ टीस्पून
- सूखा कसा हुआ नारियल - ३ टेबलस्पून
- तेल - ३/४ टेबलस्पून
- सरसों - १/२ टीस्पून
- हींग - १/४ टीस्पून
- हलदी - १/४ टीस्पून
- कढीपत्ता - ४-५
- अदरक पेस्ट - १ & १/४ टीस्पून
- हरी मिर्च - २-३ बारीक कटी हुई
- कुंदरू - १ कप लंबा कटा हुआ
- नमक - स्वादानुसार
- काला / गोडा मसाला - १ टेबलस्पून
- चीनी - १ टीस्पून
- धनिया - सजावट के लिए, बारीक काटा हुआ
- ताज़ा कसा हुआ नारियल (ऐच्छिक) - सजावट के लिए
Instructions
- चावल को पानी से १-२ बार धोकर सारा पानी निकाल दीजिये।
- जीरा और सूखे नारियल को एक छोटी कढ़ाई में गाढा और भूरा होने तक भून लीजिये।
- जीरा और सूखे नारियल को एक साथ मिक्सर में पीस कर अलग रख दें।
- एक पतीले में तेल गर्म करके उसमे सरसों डालिये।
- जब सरसों का तड़कना बंद हो जाए तब उसमे हींग, हलदी, कढ़ीपत्ता, अदरक पेस्ट और हरी मिर्च डाल दीजिये।
- थोड़ा सा मिलाकर उसमे धुले चावल और कुंदरू डाल दीजिये।
- दो मिनट भून कर उसमे २ & १/२ कप पानी डालिये।
- अब नमक, चीनी, पिसा हुआ जीरा-नारियल मिश्रण (निर्देश क्रमांक ३), और काला मसाला डालें।
- अब इसे तब तक उबलने दें जब तक पानी चावल के दानों तक नहीं आ जाता।
- अब ढक कर धीमी आंच पर पकने दें जब तक पूरा पानी ख़तम हो जाए।
- फिर गॅस बंद कर दीजिये।
- ऊपर से थोडा धनिया और कसा नारियल डालकर गरम मसाले भात परोसिये।