- Serving: १० कचोरियों के लिए
खस्ता कचोरी रेसिपी
खस्ता कचोरी एक बहुत ही मजेदार snack है जो या तो चाय के साथ या फिर appetizer की तरह खा सकते हैं. इन कचोरियों का बाहर का कव्हर एकदम कुरकुरा होता है और तलने के कई घंटों बाद भी ऐसे ही कुरकुरा रहना चाहिए। इसीलिए इनको 'खस्ता' याने की 'कुरकुरा' कचोरी कहा जाता है. इस कचोरी की अंदर की फिलिंग अलग अलग दालों से जैसे तूअर, उडद या मूंग की दालों से बन सकता है या इसकेलिए आप मटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. गरमागरम कचोरी खिलाने के लिए आप इसका फिलिंग कुछ दिन पहले से ही बना कर फ्रिज में तैयार रख सकतें हैं. या फिर कचोरियों को भर कर भी कुछ घंटे फ्रिज में तैयार रख सकते हैं, ताकि ये तल के गरमागरम परोंसी जा सकें।
खस्ता कचोरी को या तो हरी और मीठी चटनियों के साथ, या फिर 'चाट' की तरह ऊपर से थोड़ा दही और सेंव डाल कर भी परोसा जा सकता है.
Ingredients
- कव्हर के लिए
- मैदा - २ कप
- नमक - १ टीस्पून
- तेल - ३ टेबलस्पून
- फिलिंग के लिए
- मूंग दाल - २/३ कप
- तेल - २ टेबलस्पून
- हींग - १/४ टीस्पून
- हरी मिर्च - ३ बारीक पिसी हुई
- धनिया पावडर - १ टीस्पून
- गरम मसाला - १ & १/४ टीस्पून
- अमचूर - १ & १/२ टीस्पून
- सौंफ़ - २ tsp हलकी पिसी हुई
- नमक - स्वादानुसार
Instructions
कव्हर के लिए:
- एक छोटे पैन में 3 टेबलस्पून तेल गरम करके मैदे में मिला दें।
- मैदे में नमक डालें और पानी से इसका पूरी की तरह नरम आटा गूंध लें.
- अब इसे कवर करके 15-20 मिनट के लिए, फिलिंग बनाने तक ढक कर रख दें।
फिलिंग के लिए:
- 3-4 घंटे के लिए मूंग दाल पानी में भिगो दें।
- अब इसमे से सारा पानी निकाल कर, फ़ूड प्रोसेसर या ग्राइंडर में कम से कम पानीडाल कर मोटासा पीस लें.
- एक कढ़ाई में २ टेबलस्पून तेल गरम कर के उसमे हींग और हरी मिर्च डाल दें.
- अब इसमें पिसी हुई मूंग दाल डाल कर अच्छे से मिला लें.
- बाकी सारे मसाले गरम मसाला, धनिया पावडर, नमक, आमचूर, और सौंफ) भी डाल दें.
- अब इसे धीमी आंच पर पूरी तरह से सूखा होने तक अच्छी तरह से भून लें.
- फिलिंग को ठंडा होने दें.
कचोरी भरने की कृति:
- आटे को १० सामान भागों में बाँट लें. प्रत्येक भाग करीब २ इंच का हो सकता है. हर एक भाग को हथेलियों के बीच घुमा कर गोल बना लें और फिर दबा कर चपटा कर दें.
- इसी तरह फिलिंग को भी १० भागों में बाँट लें.
- अब आटे का एक भाग ले कर उसे बेलकर दुगना कर लें.
- अब फिलिंग का एक भाग उसके बीच में रख लें.
- चारों तरफसे आटे को ऊपर ला कर उसका मुंह अच्छे से बंद कर दें और कचोरी को दबा दें.
- फिर से कचोरी को हलका सा बेलें।
- अब बाकी सारे आटे और फिलिंग के साथ ऐसा ही करके सारी कचौरियां बना लें.
- एक बार में ३ या ४ कचोरियाँ गर्म तेल में डाल कर उनको सुनहरा होने तक, धीमी आंच पर तल लें.
- गरमागरम कचौरियां हरी और मीठी चटनियों के साथ या फिर दही और सेंव डाल कर चाट की तरह परोसें।
- या फिर उन्हें ठंडा होने पर एयर टाइट डब्बे में बंद करके रख दें और परोसते समय माइक्रोवेव या ओवन में गरम कर लें.