- Serving: करीब १३ कटलेट्स
व्हेजिटेबल कटलेट
व्हेजिटेबल कटलेट की ये रेसिपी घर में बनाने के लिए बहुत ही आसान है। व्हेजिटेबल कटलेट एक बढ़िया snack है जो की नाश्ते के लिए या फिर चाय के साथ खाने में बहुत मज़ा आता है। इन कटलेट्स को आप बर्गर में veggie patty की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर इन्हें हरी चटनी या केचप के साथ भी खा सकतें हैं।
Ingredients
- आलू - २ कप; उबलकर छिले हुए और कटे हुए
- गाजर - ३/४ कप छोटे चौरस टुकड़ों में कटी हुई
- मटर - १/२ कप
- लोबिया - १/२ कप बारीक कटी हुई
- तेल - २ टीस्पून और तलने के लिए अलग
- प्याज - १ छोटा बारीक कटा हुआ
- अदरक - १ इंच बड़ा टुकड़ा कसा हुआ
- हरी मिर्च - २ मध्यम बारीक कटी हुई
- गरम मसाला - १ & १/२ टीस्पून
- ब्रेड स्लाइस - १
- आमचूर - १ टीस्पून
- नमक - स्वादानुसार
- मैदा - ४ टेबलस्पून
- हरा धनिया - १/४ कप बारीक कटा हुआ
Instructions
- उबले आलू को एक बाउल में निकाल लीजिये।
- गाजर मटर और लोबिया को एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में निकाल लें और इसमें १/२ कप पानी डालें।
- अब ५-६ मिनिट तक इन्हें माइक्रोवेव में पका लें।
- पकाने के बाद, सारी सब्ज़ियों को मसल दें।
. - एक कढ़ाई में २ टीस्पून तेल गरम करके उसमे प्याज, अदरक और हरी मिर्च डाल दें।
- अब उसीमे गर्म मसाला डाल कर एक मिनट के लिए saute कीजिये और गैस बंद कर दीजिये।
- अब सारी उबली हुई सब्ज़ियों को उसमे डाल कर एक बार मिला ली जिए, और फिर इस सारे मिश्रण को उबले हुए आलू वाले बाउल (कृति क्रमांक १) में निकाल ली जिए।
- अब इसमें नमक और आमचूर डाल कर हात से थोड़ा सा मसलते हुए अच्छे से मिला लें।
- ब्रेड की स्लाइस को पानी में भिगो कर निचोड़ लें और उसे भी बाकी के मिश्रण में मिला दें। इसीमें हरा धिनया भी मिला दें.
. - अब इस मिश्रण को मिला लें और फिर इससे गोल या अंडाकार १/२ इंच मोटे pattice बना लीजिए।
- अब मैदे में ८ टेबलस्पून पानी डाल कर अच्छे से मिला लें ताकि इसमें गुठलियां ना हों।
- अब एक एक pattice को ले कर, मैदे में डुबोकर, गरम तेल में तल लें।
- सुनहरा ब्राउन तलने के बाद इन्हें पेपर टॉवल पर निकाल लें।
. - इसी तरह सारे pattice तल लीजिये और गरमागरम कटलेट्स केचप या हरी चटनी के साथ परोसिये।