- Serving: २-३ लोगों के लिए
हरे प्याज की सब्ज़ी रेसिपी
हरे प्याज की सब्ज़ी एक बहुत ही झटपट बनने वाली और खाने में चटपटी सब्ज़ी है। ये सब्ज़ी सूखी होने के कारण ये डब्बे में या फिर सफर पर ले जाने के लिए सुविधाजनक है। इस सब्ज़ी को रोटी या फुलके के खिलाइये। इसके साथ में थोड़ा सा दही लेकर भी खा सकते हैं।
Ingredients
- हरी प्याज - 2 कप बारीक कटी हुई
- तेल - १ & १/२ टेबलस्पून
- सरसों - १/२ टीस्पून
- हींग - १/४ टीस्पून
- हलदी - १/२ टीस्पून
- बेसन - १ कप
- नमक - स्वादानुसार
- लाल मिर्च पावडर - १ टीस्पून या स्वादानुसार
- चीनी (ऐच्छिक) - २ टीस्पून
Instructions
- एक कढ़ाई में तेल गरम करके उसमे सरसों डालिये।
- सरसों तड़कने के बाद उसमे हींग, हलदी, और काटी हुई हरी प्याज डालिये।
- अब कुछ सेकंद हिलाने के बाद इसे ढक कर ५ मिनिट तक पकने दें ताकि ये नरम हो जाए।
- अब इसमे नमक, चीनी, बेसन, और लाल मिर्च पावडर डालकर मिला ली जिए।
- फिर ढक कर २-३ मिनिट पकने दें।
- गैस बंद करके इस सब्ज़ी को रोटी या फुलके के साथ परोसिये।