- Prep Time: 30 minutes
- Cook Time: 30 minutes
- Serving: २-३ लोगों के लिए
भरवाँ शिमला मिर्च
भरवाँ शिमला मिर्च एक बहुत ही आकर्षक सब्ज़ी है जो खाने में भी सेहतमंद है। खासकर बच्चों को पसंद आने वाली ये सब्ज़ी बनाने में बिलकुल आसान है। हरे रंग की सब्ज़ी और इसमे पीले रंग की फिलिंग इस सब्ज़ी को बहुत आकर्षक बनाती है।
Ingredients
- शिमला मिर्च - ३ मध्यम आकार की
- आलू - ४ मध्यम आकार के
- तेल - आवश्यकतानुसार
- हींग - १/४ टीस्पून
- हलदी - १/२ टीस्पून
- अदरक की पेस्ट - २ टीस्पून
- लहसुन की पेस्ट - २ टीस्पून
- हरी मिर्च की पेस्ट - ३/४ टीस्पून या स्वादानुसार
- प्याज - १ बारीक काटी हुई
- गरम मसाला - १ टीस्पून
- आमचूर - ३/४ टीस्पून
- नमक - स्वादानुसार
- चाट मसाला (ऐच्छिक) - ऊपर से छिडकने के लिए
Instructions
- शिमला मिर्च अच्छे से धोकर उसके डंठल की किनार से इस तरह से काट लीजिए ताकि उसका डंठल ढक्कन की तरह खोला या बंद किया जा सकता है। (अगर शिमला मिर्च बड़ी है तो उसे आप आड़ा काटकर इस्तेमाल कीजिए।) फिर ध्यानसे अंदर के सारे बीज निकाल दीजिए।
- आलू उबालकर छिलके निकाल लीजिए और फिर हाथ से ही उनके बारीक टुकड़े बना लीजीए। पूरी तरह से मैश मत कीजिए।
- एक कढ़ाई में ३ टीस्पून तेल गर्म करके उसमे हींग, हलदी, अदरक की पेस्ट, लहसुन की पेस्ट, हरी मिर्च की पेस्ट और कटा हुआ प्याज डाल दीजिए।
- सब मिलाकर गरम मसाला भी डाल दीजिए।
- प्याज थोड़ा ब्राउन दिखने तक स्टर-फ़्राय कीजिए।
- अब सारे आलू डालकर मिला लीजिए और फिर नमक डाल दीजिए।
- सब मिलाकर एक मिनट पकने दीजिए और फिर गैस बंद कर दीजिए।
- इस स्टफिंग को ठंडा होने के लिए रख दीजिए।
- अब सारी शिमला मिर्च फिलिंग से भर दीजिए।
- डंठल का ढक्कन ऊपर से बंद कर दीजिए।
- एक पैन में पैन का तल भरने तक तेल डालिए और तेल गरम कर लीजिए।
- तेल में भरी हुई शिमला मिर्च रखिए और धीमी से मध्यम आँचपर पकने दीजिए। हर २-३ मिनट बाद घुमाते हुए उन्हें सब तरफ से काले दाग दिखने तक पका लीजिए।
- जब सारी शिमला मिर्च पर एक जैसे काले दाग आ जाएं तो गैस बंद करके उन्हें एक थाली में निकाल लीजिए।
- अगर आप चाहें तो ऊपर से थोड़ा चाट मसाला छिड़क कर गरम गरम भरवाँ शिमला मिर्च रोटी के साथ परोसिए।