
- Yield: ४ जणांसाठी
- Prep Time: १० minutes
- Cook Time: ४५ minutes
- Serving: ४ लोगों के लिए
लोबिया की दाल
शाकाहारी खाने में लोबिया एक प्रोटीन्स और फाइबर का अच्छा स्त्रोत है. इसे बनाना बहुत आसान है और खाने में भी ये बहुत स्वादिष्ट है. इस रेसिपी में मैंने महाराष्ट्रियन काला /गोडा मसाला इस्तेमाल किया है जिसे आप घर पर बना सकते हैं या फिर बाजार से भी ला सकते हैं.
Ingredients
- लोबिया - १ कप
- तेल - ३ टीस्पून
- सरसों - १/२ टीस्पून
- हींग - १/४ टीस्पून
- हलदी - १/२ टीस्पून
- प्याज - १ छोटा बारीक काटा हुआ
- लहसुन - १ टीस्पून बारीक कटा हुआ या फिर लहसुन की पेस्ट
- हरी मिर्च (बारीक काटी हुई) या लाल मिर्च पावडर - स्वादानुसार
- नमक - स्वादानुसार
- काला / गोडा मसाला - २ टीस्पून
- गुड़ - १ & १/२ टीस्पून
- जीरा पावडर - १/२ टीस्पून
- टमाटर - १ बारीक काटा हुआ
- हरा धनिया - सजावट के लिए ऊपर से डालने के लिए
- नींबू का रस - स्वादानुसार
Instructions
- लोबिया पानी से धोकर उसमे २ कप पानी डाल दीजिए।
- प्रेशर कुकर में तीन सींटियां आने तक लोबिया पका लीजिए और फिर गैस को बारीक कर के और पांच मिनट पकने दीजिए। पांच मिनट बाद गैस बंद कर दीजिए।
- कुकर ठंडा होने पर लोबिया बाहर निकाल लीजिए। उसमे से करीब ३ टेबलस्पून उबली हुई लोबिया एक अलग बाउल में मैश कर लीजिए और फिर से बाकी की लोबिया में मिला दीजिए। मैश की हुई लोबिया बाद में रस को गाढ़ा बनाने में मदत करेगी।
- एक पतीले में तेल गरम करके उसमे सरसों डाल दीजिए। सरसों तड़कने के बाद उसमें हींग और हलदी डालिए और फिर प्याज और लहसुन भी डाल दीजिए।
- प्याज और लहसुन थोड़ा सा ब्राउन दिखाई देने तक पकाइये।
- उसपर आधा काटा हुआ टमाटर भी डाल दीजिए और टमाटर थोड़ा नरम होने तक पकाइये।
- फिर उसमे लोबिया डाल दीजिए। आप दाल को जितना पतला बनाना चाहते हैं उस हिसाब से ऊपर से पानी भी डालिए।
- स्वादानुसार नमक, काला / गोडा मसाला, गुड़, जीरा पावडर और हरी मिर्च या लाल मिर्च पावडर भी डालकर मिला लीजिए।
- दाल को उबलने दें और फिर बचे हुए टमाटर भी डाल दीजिए।
- एक दो मिनट उबलने दें और फिर गैस बंद कर दीजिए।
- लोबिया की ये स्वादिष्ट दाल परोसते समय ऊपर से थोड़ा नींबू का रस और बारीक कटा हरा धनिया डालकर रोटी या चावल के साथ परोसिए।