- Prep Time: 10 minutes
- Cook Time: 15 minutes
मेतकूट (एक महाराष्ट्रियन सूखी चटनी)
मेतकूट ये एक महाराष्ट्रियन सूखी पावडर है जो आप नरम पके हुए चावल के साथ या फिर दही डालकर रोटी के साथ भी खा सकते हैं। ये एक बहुत ही स्वादिष्ट पावडर है जिसे नरम और गरम चावल में एक चम्मच मिलाकर और ऊपर से घी डालकर खिलाएं तो बच्चों को बहुत ही भाता है। वैसे ही आप इसे चटनी की तरह थोड़ा सा दही मिलाकर रोटी के साथ भी खा सकते हैं। क्योंकी ये बिलकुल सूखी रेसिपी है, इसे आप सालभर भी बना कर रख सकते हैं।
Ingredients
- चना दाल - २ & १/२ कप
- चावल - ३/४ कप
- उडद की दाल - ३/४ कप
- सरसों - २ टीस्पून
- दालचीनी - करीब एक इंच बड़े २-३ टुकड़े
- लौंग - २
- साबुत काली मिर्च - १५-२०
- इलायची - ७-८ छिली हुई
- हींग - १ टीस्पून
- हलदी - १ टीस्पून
- सौंठ पावडर - १/२ टीस्पून
Instructions
- एक कढ़ाई में उडद दाल, चावल, और चना दाल अलग अलग गुलाबी रंग की होने तक भून लीजिए। भून कर थोड़ी देर कढ़ाई से निकाल कर रख दीजिए।
- उसी कढ़ाई में सरसों, लौंग, दालचीनी, छिली इलायची, और काली मिर्च डालकर २-३ मिनट तक सेंक लें।
- बी ऊपर कृतिक्रमांक १ और २ में सेंकी हुई सारी सामग्री थोड़ी थोड़ी मिक्सर में डालकर बिलकुल बारीक पीस लीजिए। पीसते समय उसमे हींग, हलदी, और सौंठ पावडर भी डाल दीजिए।
- आखिर में सब एक साथ मिलाकर फिर अच्छे से पीस कर बिलकुल बारीक बना लीजिए।
- अब इस मेतकूट पावडर को ठंडा होने के बाद एक डब्बे में बंद करके रखिये और खाने में नरम चावल और घी के साथ मिलाकर या फिर थोड़ा दही मिलाकर रोटी के साथ परोसिये।