कोकम शरबत रेसिपी
कोकम का शरबत ये गर्मी के दिनों में पीने लायक़ एक बहुत ही ताज़गी और ठंडक देने वाला सेहतमंद शरबत है। इस शरबत का कॉन्सेंट्रेट बनाने की रेसिपी मैंने यहाँ पर बताई है। इसके लिए आवश्यक सूखा कोकम बाज़ार में दो तरह से मिलता है - बीज-सहित और बीज-रहित। मैंने यहाँ पर बीज-रहित सूखा कोकम इस्तेमाल किया है। इस शरबत को बनाते समय एक बात ज़रूर ध्यान रखिए की इसके लिए कोकम खट्टा होना बहुत ज़रूरी है। तभी शरबत में स्वाद आएगा और तभी इसमें दुगुनी चीनी भी समा पाएगी। और यही चीनी प्रिझर्वेटिव का काम भी करेगी। इसलिए आप इस कॉन्सेंट्रेट को वैसे तो रूम टेम्प्रेचर पर भी रख सकते हैं लेकिन सावधानी बरतने के लिए मैं इसे फ्रिज में रखती हूँ ताकि ये पूरी गर्मी ख़त्म होने तक अच्छा रहे और ज़रूरत पड़ने पर हम इससे कभी भी ताज़ा शरबत बनाकर पी सकें।
Ingredients
- सूखा कोकम (बीज-रहित) - १ कप
- चीनी - २ कप
- काला नमक (सैंधव नमक) - एक चुटकी (या स्वादानुसार); serve करते समय
- जीरा पावडर - एक चुटकी (या स्वादानुसार); serve करते समय
Instructions
- १ कप सूखे कोकम को २ & १/४ कप पानी में २-३ घंटों तक भिगोकर रखिये।
- तीन घंटों के बाद कोकम को भिगोये हुए सारे पानी के साथ मिक्सर में पीसकर जूस बना लीजिए।
- अब इस जूस को एक छन्नी में से छानकर कुछ देर के लिए अलग रख दीजिए।
- एक पतीले में २ कप चीनी और १ कप पानी डालकर एक तार वाली चाशनी बना लीजिए। (इसके लिए चीनी और पानी के मिश्रण को मिलाकर गरम करने के लिए रख दीजिए। बीच बीच में हिलाते हुए इसे उबलने दें और फिर १-२ मिनट बाद इसकी एक बूँद उंगली और अंगूठे के बीच लेकर तानकर देखिये। अगर एक तार बनती है तो चाशनी तैयार है वरना एक तार दिखाई देने तक उबलने दीजिए।)
- अब चाशनी को पूरे तरह ठंडा होने दीजिए।
- अब कृतिक्रमांक ३ वाला कोकम के जूस में चाशनी डालकर सारा मिला लीजिए।
- कोकम शरबत के इस कॉन्सन्ट्रेट को किसी प्लास्टिक या शीशी की बोतल में भरकर फ्रिज में रख दीजिए।
- serve करते समय एक गिलासभर ठन्डे पानी में २-३ टेबलस्पून कोकम कॉन्सन्ट्रेट को डालकर मिलाइये।
- फिर इसमें चुटकीभर काला नमक और चुटकीभर जीरा पावडर डालकर फिर से एक बार मिलाइये।
- ऊपर से बर्फ डालकर ये ठंडा कोकम शरबत जल्दी से serve कीजिए।