- Serving: करीब ४ पराठे
मटर का पराठा रेसिपी
ब्रेकफास्ट के लिए मटर का पराठा एक सिंपल, सेहतमंद और स्वादिष्ट रेसिपी है। इस पराठे का फिलिंग आप पहले से बना कर फ्रिज में २-३ दिनों तक रख सकते हैं। और जब भी चाहें गर्मागर्म पराठे बना कर खा सकते हैं।
Ingredients
- कव्हर के लिए -
- गेहूँ का आटा - १ & १/२ कप + थोड़ा और पराठा बेलते समय
- नमक - १/२ टीस्पून
- तेल - १ टीस्पून + थोड़ा और, पराठा सेंकते समय
- फिलिंग के लिए -
- मटर - २ कप
- लहसुन पेस्ट - २ टीस्पून
- बारीक कटी हरी मिर्च - स्वादानुसार
- नमक - स्वादानुसार
- सौंफ (हलकी सी पिसी हुई) - १ टीस्पून
- तेल - १ & १/२ टेबलस्पून
Instructions
कव्हर के लिए :
- गेहूँ का आटे में नमक और १ टीस्पून तेल डाल दीजिए।
- फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए नरम सा आटा गूंध लीजिए।
फिलिंग के लिए :
- मटर को मिक्सर में थोड़ा सा मोटा पीस लीजिए।
- तेल गरम कर के उसमें हरी मिर्च, लहसुन की पेस्ट, और सौंफ डाल दीजिए।
- लहसुन थोड़ा ब्राउन दिखने तक स्टर-फ्राय कर लीजिए।
- अब पिसे हुए मटर, और नमक डालकर फिर से मिला लीजिए।
- अब करीब पाँच मिनट तक पकने दीजिए ताकि फिलिंग का गीलापन ज़रा कम हो जाए. बीच बीच में घुमाते रहिये।
- पाँच मिनट बाद गैस बंद कर दीजिए और फिलिंग को ठंडा होने दीजिए।
पराठा बनाने की विधि :
- आटे का दो या तीन इंच बड़ा भाग लेकर उसे हाथ से कटोरी का आकार दे दें.
- अब उसमे तीन या चार टेबलस्पून फिलिंग भर कर, आटे की कटोरी को ऊपर से बंद कर दीजिए।
- फिर दोनों तरफ से सूखा आटा लगा कर बेल लीजिए और करीब २ या ३ मिलीमीटर मोटा पराठा बना लीजिए।
- अब गरम तवे पर डालकर दोनों तरफ से पराठे को सेंक लीजिए।
- सेंकते समय दोनों तरफ थोड़ा थोड़ा तेल डालकर सेंकिए।
- गरम गरम मटर का पराठा दही, मक्खन और अचार के साथ परोसिये।