- Serving: ४ लोगों के लिए
आलू गोभी की मसाले वाली सब्ज़ी रेसिपी
इसके पहले मैंने आलू और गोभी की एक बहुत ही सिंपल सी सब्ज़ी की रेसिपी बताई थी| यहाँ पर मैं जो रेसिपी बताने जा रही हूँ, वह थोड़ी मसालेदार है और रेस्टॉरेन्ट में जैसी मिलती है वैसी है| लेकिन आप अगर घर पे इसे बनाते हैं तो इसमें डाले जाने वाला तेल, और तीखापन आप अपने हिसाब से रख कर इसे सेहतमंद और स्वादिष्ट दोनों बना सकते हैं. आशा करती हूँ आपको रेसिपी पसंद आएगी!
Ingredients
- गोभी के बड़े बड़े टुकड़े (फ्लोरेट्स) - ३ कप
- आलू - २ बड़े, चौकोर टुकड़ों में काटे हुए
- तेल - २ टेबलस्पून
- साबुत जीरा - १ टीस्पून
- कसूरी मेथी (ऐच्छिक) - २ टीस्पून
- प्याज़ - १ छोटा, कटा हुआ
- लहसुन - ४ बड़ी बड़ी कलियाँ
- अदरक - १ इंच बड़ा टुकड़ा
- गरम मसाला - २ टीस्पून
- टमाटर - २ काटे हुए
- हलदी - १/२ टीस्पून
- नमक - स्वादानुसार
- लाल मिर्च पावडर - स्वादानुसार
Instructions
- प्याज़, अदरक और लहसुन को एक साथ मिलाकर, मिक्सर में पेस्ट बना लीजिए।
- टमाटर को भी मिक्सर में डालकर प्यूरी बना लीजिए।
- एक कढ़ाई में तेल गरम कर के जीरा डाल दीजिए।
- फिर कसूरी मेथी और अदरक,लहसुन प्याज़ की पेस्ट भी उसी में डाल दीजिए।
- फिर गरम मसाला भी डालकर ग्रेवी को गाढ़े रंग का होने तक स्टर-फ्राय कर लीजिए।
- अब टमाटर की प्यूरी, हलदी और लाल मिर्च पावडर भी डालकर थोड़ा सा स्टर-फ्राय कर लीजिए।
- गोभी और आलू भी डालकर मिला लीजिए और फिर नमक डालकर फिर से मिला लीजिए।
- अब ढक्कन रख कर सब्ज़ियों को नरम होने तक पका लीजिए। लेकिन ज्यादा नरम भी मत बनाइए, सब्ज़िया गलनी नहीं चाहिए लेकिन नरम होनी चाहिए। बीच बीच में घुमाते रहिये।
- सब्ज़ियां पकने के बाद गैस बंद कर दीजिए और इस स्वादिष्ट सब्ज़ी को रोटी या फुलके के साथ परोसिए।