- Serving: १५ - २० ढोकला पीसेस
इडली बैटर का ढोकला रेसिपी
इडली के बैटर से बनाए जाने वाला ये ढोकला एक बहुत ही स्वादिष्ट और झटपट सी रेसिपी है. आशा है आपको पसंद आएगी!
Ingredients
- इडली का बैटर - २ कप
- बेसन - २ टेबलस्पून
- अदरक - १ & १/२ टीस्पून, कद्दूकस किया हुआ
- हरी मिर्च - २, पेस्ट या बिलकुल बारीक काटी हुई
- नमक - स्वादानुसार
- सोडियम बाइकार्बोनेट (खाने वाला सोडा) - १/२ टीस्पून
- तेल - १ & १/२ टीस्पून
- छोटी वाली सरसों (राई) - १/२ टीस्पून
- हींग - १/४ टीस्पून
- तिल - १ टीस्पून
- साइट्रिक ऐसिड - १/४ टीस्पून
- चीनी - १ टीस्पून
Instructions
- इडली बैटर और बेसन एक साथ मिला लीजिए। बेसन की गुठलियाँ न रहने दें.
- उसी में नमक, हरी मिर्च, अदरक, और साइट्रिक ऐसिड भी डालकर मिला लीजिए।
- अब सोडियम बाइकार्बोनेट डालकर अच्छे से फेंटते हुए मिला लीजिए।
- एक चपटे तल वाले ट्रे में तेल लगाकर उसमें सारा बैटर डाल दीजिए।
- इस ट्रे को एक दूसरे पानी वाले pan में रख कर (विडियो के अनुसार) pan गैस पर रख दीजिए।
- अब pan पर ढक्कन रख कर बैटर को १५ मिनट स्टीम कर लीजिए।
- स्टीम होने तक, एक छोटी कढ़ाई में १ & १/२ टीस्पून तेल डालकर उसमे राई डाल दीजिए।
- राई तड़कने पर हींग और तिल भी डाल दीजिए।
- तिल थोडेसे ब्राउन दिखने तक स्टर-फ्राय कर लीजिए और फिर गैस बंद कर दीजिए।
- फिर इस तड़के को ठंडा होने दीजिए।
- अब बैटर को १५ मिनट स्टीम करने के बाद, उसमे एक टूथ पिक डाल कर परख कर देखिये।
- अगर टूथ पिक सूखी बाहर आ जाए तो गैस बंद कर दीजिए वरना थोड़ी देर और स्टीम होने दीजिए।
- फिर स्टीम किए हुए बैटर को पूरी तरह ठंडा होने दीजिए।
- ठंडा होने पर उसके चौकोर टुकड़े काटकर ढोकला बना लीजिएऔर ट्रे से बाहर निकाल लीजिए।
- अब सारे ढोकले पर ठंडा किया हुआ थोड़ा थोड़ा तड़का फैलाकर डाल दीजिए।
- ये स्वादिष्ट इडली-ढोकला किसी भी साउथ इंडियन चटनी या हरी चटनी के साथ परोसिये।