- Prep Time: 10 minutes
- Cook Time: 20 minutes
- Serving: २ लोगों के लिए
सामक के चावल और मूंगफली दाने की कढ़ी रेसिपी
सामक के चावल और साथ में मूंगफली की स्वादिष्ट कढ़ी, ये एक महाराष्ट्रियन रेसिपी है जो की उपवास के दिन झटपट से तैयार हो सकती है। इसके लिए आवश्यक भुने हुए मूंगफली दानो की पावडर महाराष्ट्रियन रसोईघर में अकसर तैयार ही होती है। मगर ये बनाना बिलकुल मुश्किल नहीं है और ये पावडर पहले से बनाकर भी रखी जा सकती है। इस चावल और कढ़ी के साथ आप व्रत के आलू और व्रत का मीठा अचार भी परोस सकते हैं।
Ingredients
- सामक के चावल - १/२ कप
- भुने हुए मूंगफली दानों की पावडर - १/४ कप
- तेल या घी - २ टीस्पून
- जीरा - १/२ टीस्पून
- सूखा कोकम - ३-४ टुकड़े
- नमक - स्वादानुसार
- लाल मिर्च पावडर - स्वादानुसार
Instructions
चावल बनाने के लिए :
- सामक के चावल पाने से धो कर सारा पानी निकाल दीजिए।
- अब १ कप पानी ( नरम चावल के लिए १ & १/२ कप पानी डालिये) मिलाकर चावल को गैस पर पकाने के लिए रख दीजिए।
- जब पानी उबलने लगे तो उसे चावल के दानों तक पहुँचने तक उबलने दीजिए और फिर गैस को धीमी कर के, चावल पर ढक्कन रख कर पुरी तरह पकाने दीजिए।
- बीच में १-२ बार गुमाइये और जब पूरा पानी खतम हो जाए तब गैस बंद कर दीजिए।
मूँगफली की कढ़ी के लिए :
- मूँगफली दानों की पावडर में करीब १/४-१/२ कप पानी डालकर उसे एक मिक्सर में बिलकुल बारीक पीस लीजिए।
- एक पतीले में तेल गरम कर के उसमे जीरा डाल दीजिए और फिर उसी पर १ & १/४ कप पानी डाल दीजिए।
- पानी में मूँगफली दानों की पेस्ट, कोकम, नमक और लाल मिर्च पावडर भी डाल दीजिए।
- अब सब मिलाकर कढ़ी को उबलने दीजिए।
- उबाला आने के बाद इसी तरह और ३-४ मिनट धीमी आँच पर उबलने दीजिए।
- बीच बीच में १-२ बार घुमाइए और फिर गैस बंद कर दीजिए।
परोसने के लिए :
सामक के चावल और मूँगफली दानों की गरम गरम कढ़ी को व्रत के अचार और व्रत के आलू के साथ परोसिए।